मूर्ति स्थापना से पहले निकाली जाएगी कलश यात्रा
![]() |
मातासुखा में श्री रघुनाथ जी मंदिर |
गांव मातासुखा ग्राम मातासुखा में प्राचीन मंदिर रघुनाथ जी मंदिर का जीर्णोद्धार (नवीयन)रघुनाथ कर दिया गया है इस अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा गांव में कलश यात्रा व मूर्ति की परिक्रमा करवाई जाएगी । कलश यात्रा के श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बनाया जायेगा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे |
मनुष्य को समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मनुष्य के मन को शांति मिलती है।
श्री रघुनाथ जी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और मूर्ति Sthapana 16 अप्रैल को
आप सब को इस दिन सब आमंत्रित है
धन्यवाद